50+ Ansh Pandit Famous Shayari | Ansh Pandit ki Shayari

आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे अंश पंडित की शायरी जो बहोत फेमस हैं और इस पोस्ट में आप पाएंगे Ansh Pandit Shayari Photo, Ansh Pandit Sad Shayari, Ansh Pandit Attitude Shayari, Ansh Pandit Love Shayari.

Ansh Pandit Famous Shayari 


Ansh Pandit Famous Shayari | Ansh Pandit ki Shayari
Ansh Pandit Shayari



हां ठीक सुना है मेरे बारे में,
जहां टुट कर बिखर जाना चाहिए
मैं वहां भी मुस्कुरा देता हूं



मैं तो एक छोटा सा सवाल हूं और
दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं



तुमने तो वादा किया था
ख्वाबों में मिलने क़ा.
से हमारी बदनसीबी है की
हमें नींद नहीं आती



screenshot के इस जमाने में
तुम्हारी बात पर विश्वास सिर्फ तुम्हारे.
मां बाप करते हैं.


Ansh Pandit ki Shayari



जितना तूम समझते हो 
मोहब्बत करना इतना भी आसान नही,
और मोहब्बत में दिल टूटने 
के बाद खुद को संभालना,
जितना तूम समझते हो 
इतना भी आसान नही ।



में तो महज तुम्हें हंसाने की कोशिश करता था.
लेकिन तुम्हें मेरी जिंदगी को ही मजाक समझ लिया.



"निंदा" से घबराकर अपने
"लक्ष्य" को ना छोड़े क्योंकि
"लक्ष्य" मिलते ही निंदा करने वालों की
"राय" बदल जाती है।



कुछ यूं शोर मचा रखा है 
मेरी मोहब्बत ने उसके शहर में कि
मुझे छत पर देख कर उसकी मां 
घर की खिड़कियां तक बंद कर देती


Ansh Pandit Shayari Photo



सब कुछ काबिले मरम्मत है ।
सिवाए ऐतबार के ।



हाँ हमें मोहब्बत है उनसे इंकार कैसे करें
जब हमसे होता ही नहीं तो 
हम किसी और से प्यार क्यू करे!



Meri Duaao Me Shamil
Tu Kal Bhi Thaa
Aur Kal Bhi Rahegaa
Ek Tu Hamara Naa Ho Saka
Ps Issi Baat Ka Malaal Rahegaa



कुछ दौलत पे नाज़ करते हैं "
तो "कुछ शोहरत पे नाज़ करते हैं ।
हमारे पास तो आपकी मुहब्बत है
इस लिए " हम अपनी किसमत पे नाज़ करते हैं


 Ansh Pandit Sad Shayari




Ruthe hai tumse hum
manane bhi nhi aaoge kya tum.



हजार मील की यात्रा
पहले कदम से शुरू होती है.



जिससे किसी को उम्मीद
नहीं होती अक्सर वहीं लोग कमाल करते हैं



युंखफा रह कर हमें सज़ा ना दीजीए,
इन्कार हीं सहीं पर कुछ इकरार तो कीजीए,
और मोहब्बत ना हो तो भी सहीं,
कम-से-कम हमसे दोस्ती तो कीजीए ।



Ansh Pandit Attitude Shayari



कौन कहता है कि लड़के 
अपना महबूब रोज बदलते हैं वो
चाहे किसी और की हो गई हो 
मगर मेरे दोस्त तो आज भी
उसे ही भाभी बोलते हैं।



Agar yeh baat sach hoti naa ki jab
hame koi yaad karta hai toh
"Hichkiyaan"
Aati hai toh tumhe toh ab tak
"Heartattack"
Aa chuka hota meri jaan....



Rakha karo nazdeekiyaan
Zindagi ka koi bharosa nhi
Warna firr kahoge chupchap
Chale gye aur bataya bhi nhi



जिन्हे प्यार सीरत से होता है वो
सूरत पे ध्यान नहीं रखते,
जिन्हें नशा इश्क़ का होता है,
वो जिस्मो की तलब नहीं रखते।

Ansh Pandit Love Shayari.


Insaan do wajah se badalta hai
Yaa toh koi khaas,
Uski zindagi mein aa jaye
Yaa firr koi khaas,
Uski zindagi se chala jaaye



जिंदगी में चाहे कितना ही अंधेरा क्यों ना हो
जिंदा रहने के लिए एक चांद ही काफी है



sochta hu ki woh kitne masoom the
kya se kya ho gye,"dekhte dekhte'



इश्क शराब सा होता है 
आगाज़ तो ज़ायकेदार होता है 
मगर जब लत लग जाती है 
तो ख़ामियाजा भी पूरा भुगताना पड़ता है


Ansh Pandit ki Famous Shayari



कि ना जाने कौन इतना हसीन होगा
जिसके हाथ में आपका नसीब होगा
अरे आपको चाहने वाले हजार हैं
पर जिसे आप चाहे वो बड़ा खुद नसीब होगा



हौसलें अगर हिमालय की तरह बुलंद हो
तो आसमान भी झुककर चला करता है..!!



तरस जाओगे हमारे लबों से
सुन्ने को एक एक लफ्ज़
प्यार की बात तो किया "अब हम
शिकायत भी नहीं करेगें

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link or Abuse Word in The Comment Box.

Previous Post Next Post