101+ Happy Diwali Wishes Quotes, Diwali wishes in Hindi 2021

हैप्पी दिवाली दोस्तों, इस साल की दिवाली देखने वाले आप भाग्यशाली इंसान होंगे जो कोरोना जैसी महामारी को और इस 17 से 18 महीने के लॉकडाउन को मात दे कर 2021 की दिवाली देख पाएंगे, कोरोना ने न जाने कितनो के घर उजाड़े हैं चलो छोड़िये फ़िलहाल खशिया मनाओ की इस साल की दिवाली आप देख पा रहे हैं , Happy Diwali Wishes Quotes in hindi

आपको इस पोस्ट में फेमस कोट्स और शायरी मिलेगी जिसे आप अपने प्रियजन को भेज के उन्हें २०२० की शुभकामनाये दे पाएंगे  


Happy Diwali Wishes Quotes

“Happy Diwali 2021 Wishes in Hindi, Happy Diwali 2021 SMS in Hindi, Happy Diwali 2021 Quotes in Hindi, Happy Diwali 2021 Messages in Hindi, Happy Diwali 2021 Status in Hindi, Happy Diwali 2021 Shayari in Hindi, Happy Diwali wishes SMS messages, Diwali Quotes in Hindi, Diwali wishes quotes"


Diwali Quotes in Hindi


Happy Diwali Wishes Quotes, Diwali Quotes in Hindi, diwali wishes quotes image







उलझी सारी बातो को तुम मुझसे सुलझाओगे न,
सुनो ! आज दिवाली हैं, तुम मिलने तो आओगे न ?



दियो को रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो ,
पटाखो की गूंज से आसमान रोशन हो ,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली ,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो। 



बचपन वाला रविवार और ,
बचपन वाली दीपावली अब नहीं आती। 



अब तो आ जाइये दिवाली हैं 
सिर्फ मेरा चिराग खली हैं। 



आखिर दिया तेरा बावरी जला जरा 
खवाब की दिवाली में हाजरी लगा जरा। 
सुना सा चौखट बेढंग घर मेरा,
रंगोलियों से तेरी मेरा आँगन सजा जरा। 



एक दीपक उनका भी रखना,
अपनी पूजा की थाली में ,
जिनकी साँसे थम गयी 
भारत माता की रखवाली में। 







मेरे घर तीरगी में
ये रोशनाई कैसी छाई हैं ,
लगता हैं इस मर्तबा सो ,
वो मनाने ये दिवाली तेरे शहर में आई है। 



काश तू दिवाली होती, 
तो मैं भी दिया बनकर तुझमे जगमगा रहा होता,
कितनी खूबसूरत वो रात होती ,
की लोग तेरी खुशियां मना रहे होते,
और मैं उस ख़ुशी में टिमटिमा रहा होता। 



पटाखे जला किसी को बीमार से अच्छा ,
दिया जलाकर किसीको घर में रौशनी की जाये। 



कैसे ये दिवाली मनाये हम 
लिए आँखों में आंसू कैसे दिये जलाए हम। 


Diwali Quotes in Hindi



उसकी आँखों से आशुओं को चुरा रहे थे हम 
उसके गमो को हसी से सजा रहे थे हम 
जलाया उसी दिये ने हमारी हसी को 
जिसकी लॉ को हवा से बचा रहे थे हम। 



वाह क्या नजारा था कल रात 
मेरी फुलझड़ी के हाथ में फुलझड़ी थी ,
और दोनों फुलझड़ी एक साथ। 



बंद कमरे जैसा अँधेरा हैं इस उजाले में,
ना जाने कौन सा दौर चल रहा दिवाली में,
साल में एक बार आता हैं ये पर्व , ये त्यौहार 
मनाओ इसे हर्षोउल्लाश और सुकून के साथ। 



इस दिवाली जलना हजारो के लिए 
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिए 
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर ,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए। 



सुबह उदास और शाम खाली लगी 
ना दिल लगा ना दिवाली लगी। 







ज़माने को फिर चिरागो की याद आई हैं ,
ज़माने को फिर हमने दिल दिखाया हैं। 



रोशन सारा जहाँ हुआ ,
बस अँधेरे में हैं ज़िंदगी मेरी ,
सब के चेहरे पे हैं मुस्कराहट ,
और पास मेरे हैं बस यादें तेरी। 



कैसे ये दिवाली मनाये हम ,
लिए आँखों में आंसू कैसे दिये जलाये हम ,
चल गया वो जो बन के रहता था ख़ुशी हमारी ,
तो क्यों किसी और के लिए मुस्कराये हम। 



गीली मिट्ठी को आकर दिलाये जाये 
चलो इस बार मिट्टी का दिया जलाया जाए ,
जलाकर एक दिया उन शहीदो के नाम ,
जरा - जरा महकाया जाये। 


Happy Diwali Wishes Quotes





आज कही खुले बाल लेकर छत पर मत चली जाना ,
कही सारे पटाखे तुम्हे देखकर युही ना जल जाये। 



एक छोटे से दिए की वजह से अँधेरा दूर भाग जाता हैं 
अपना अपना दिया संभाल के रखना। 



त्यौहार एक दिन की ख़ुशी हैं ,
मुझे तो जीवन भर खुशिया चाहिए। 



अब नफरत को छोड़ दिल में प्यार पाला जाए ,
मंदिर में दीप जले तो मज्जिद तलक उजाला जाए। 



प्यार की जोट से घर घर हैं चरागा वरना ,
एक भी शाम न रोशन हवा के डर से। 



अंधेरो से कहो कही दूर चले जाये 
मेरे मुल्क में रौशनी का शैलाब आया हैं। 
की आज आसमान में चाँद की जरूरत नहीं 
हर घर दिए की रौशनी से जगमगाया हैं।।







उन का जीकर , उन की तमन्ना , उनकी याद ,
वक्त कितना कीमती हैं आज कल। 



हो गयी ईद अब दिवाली आयी हैं ,
चैन औ अमन का पैगाम लायी हैं ,
कहने को तो सितारे हजारो हैं आसमान में ,
आकर देख मेरे मुल्क़ में ,
हर दिवार हमने उन्ही सितारों से सजाई हैं। 



सब लोग जिधर वो हैं उधर 
देख रहे हैं हम देखने वालो की नज़र देख रहे हैं। 



अँधेरा रखा हैं दिवाली में भी ,
कौन कहेगा रोशन थी ज़िंदगी किसी रोज हमारी भी। '


Diwali Quotes in Hindi






था इंतिज़ार मनाएगे मिल के दिवाली ,
ना तुम ही लौट के आये ना वक़्त इ शाम हुआ। 

 
  
हर घर में हो उजाला ,आए ना रात काली ,
हर घर में माने खुशिया, हर घर में हो दिवाली। 



वो दिवाली कैसे मनाये यारो ,
जिसकी फुलझड़ी नाराज हो। 



मेले में गर नजर न आता रूप किसी मतवाली का,
फीका फीका रह जाता त्यौहार भी इस दिवाली का। 



उसने खत में लिखा था अब वो नहीं आने वाली ,
उसका खत जला कर मैंने मना ली दिवाली। 



दिवाली के बाद की सुबह उनके लिए बड़ी खुशिया लेकर आती हैं ,
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेक दिया करो यारो। 







दियो की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो ,
पटाखों की गूंज से आसमन रोशन हो ,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली ,
हर तरफ खुशिया का मौसम हो। 



मेरी आँखों के गुजरगाहो पे रोशन 
तेरी आँखे भी दिवाली के दिये जैसी हैं।।



आओ एक दिया इस दिवाली ऐसा भी जलाये ,
मिटा के नफरत जहाँ में बस मोहब्बत फैलाएं। 



 जगमगाता शहर चारो और खुशियों का शोर ,
डिब्बे में मिठाई , घरो में मिठास दिलो में ढेर सारा प्यार ,
मुबारक हो आपको दीपो का त्यौहार। 


Happy Diwali Wishes Quotes






दीप जलते रहे , मन से मन मिलते रहे ,
गीले शिकवे सारे दिल से निकलते रहें ,
सारे विश्व में सुख शांति  प्रभात ले आये ,
ये दीपो त्यौहार ख़ुशी की सौग़ात ले आये। 



मिट्टी की कीमत आज थोड़ी ज्यादा दे देना साहब,
उन दिये बेचने वालो की भी दिवाली हो जाये। 




दो दिये दिल में भी जला लीजिये ,
न जाने वहां कब से अँधेरा हैं.



लकीरे खिंच रखी हैं ,
चाँद मतलबी लोगो ने थाली में ,
वरना फर्क कहा हैं ,
तेरी ईद और दिवाली में। 


Motivational Quotes : Click Here 






जो छूटे इस सफर में, रूठे इस डगर में 
उनके वापस आ जाने की ,
इस दिवाली,
ये दिल फिर कहता 
एक कोशिश कर उन्हें मनाने की। 



हर घर में हो उजाला आये ना काली रात ,
हर घर में हो खुशिया हर घर में हो दिवाली। 



न हारा इश्क़ और न दुनिया थकी हैं 
दिया जल रहा हैं हवा चल रही हैं। 



चाँद - सूरज और लोग वही हैं ,
आज हम खुश इशलिये हैं क्योकि 
हमने खूबसूरत नजरिये को चुना हैं 
इस दिवाली से इस नजरिये को बनाये रखे। 



क्या मिसाल दू तेरी खूबसूरती का 
एक किताब भी छोटी पर जाएगी,
तेरी खूबसूरती बयां करते करते। 



कुछ ने दिवाली पर अपने घर सजाये हैं ,
और कुछ ने घर जाने के सपने। 

Diwali Quotes in Hindi




कैसी दिवाली हैं ! दिया कैसा हैं !
मन का अँधेरा भी न जला ,
वो रोशन कर गया मकान मेरा,
जिसके घर का चूल्हा भी न जला। 



अपनी देहलीज़ पर तुम शमा फरोज़ा'न  रख दो 
ताकी हमसाये के घर में भी उजाला जाये। 



कुछ शिकायते बनी रहे रिस्तो में तो अच्छा हैं,
चासनी में डूबे रिश्ते अक्सर वफादार नहीं होते। 



आँगन उनके घरो के भी शायद महक जाये,
गलियों में हमारे गर,झालर संग दिया  महक जाये। 



इंसानियत हैं ही नहीं बाकि,
वो मानो जिन्दा भी नहीं हैं,
उस घर को घर कैसे माने ,
जिश्मे परिंदा भी नहीं हैं। 



आओ इस दिवाली कुछ नया करते हैं ,
अपने चाहने वालो से दिल की बाते 
बयान करते हैं,
तो चलो बोलो कुछ बाते ,
कुछ खुशिया बनाते हैं ,
आओ लग जाओ गले कुछ शिकवे 
भुला करते हैं। 


Friendship shayari : - Click Here 






हुस्न ए चर्चे बाज़ार में हो गए ,
इस दिवाली लोग खूबसूरती की बाते करते रहे 
और बदनाम आप हो गए। 



आज खूब छाई हैं 
चांदनी मेरे छत पे 
वाह! ये शाम क्या हैं यूं तो नज़र नहीं आती 
आज सामने आई हो ,
बता ए चाँद तुझे काम क्या हैं ?



दिवाली में घर की साफ़ सफाई तो कर लोगे 
मन की साफ सफाई का क्या?



रहे अँधेरा कही भी एक दीप तुम जलाना जो जले रात भर 
भूलकर सारे गीले-शिकवे एक दीप तुम जलाना मन में जो जले उमरभर। 



सिलवटे कुछ ताजा से लग रहे जहन में ,
वो कौन हैं जो उठ कर चला गया आज। 



टुटा हैं कौन कितना ये आकलन कहा हैं?
कोई दिए के दिल से पूछे जलन कहाँ हैं। 


Happy Diwali Wishes Quotes







आँखों में जलाये रखना ये खवाइश के दिये ,
जिंदगी हर रोज दिवाली जैसी नज़र आएगी।।




मिटटी की कीमत आज थोड़ी ज्यादा दे देता ,
उन दिये बेचने वालो को भी दिवाली मन पाए। 



ये दिवाली हैं ना तो दिल से मनाओ ना,
इंसानो क्यों जलाते हो पटाखे तुम !
हमारे बच्चे अभी अंडो से निकले भी नहीं ,
हम बेजुबां परिंदो की चिता क्यूँ सजाते हो तुम। 






Chai Shayari :- Click Here


जरा अदब से उठाना इन बुझे दियो को ,
इन्होने कल रात खुदको जला के रौशनी की थी। 



माचिस से दीप जलते हैं,
और कामयाबी से लोग। 



हमें पटाखे फोड़ने का शौक नहीं ,
दुशमन का ऐटिटूड तोड़ने का शौक हैं। 



घर घर का तिमिर विनिष्ठ हो ,
ज्ञान दीप से हो विश्व ज्योर्तिमय ,
इस दीपोत्सव प्रसारित हो सैहार्द,
मानवता में बढे समन्यव। 



दिवाली हैं क़त्ल मिरा अहल-ए -तमाशा के लिए ,
सब गले मिलने लगे , दिये जलाने लगे,
जब की वो जल्लाद आया। 



दिया और बाती साथ ना हो तो ना दिया 
का कोई मतलब हैं ना बाती का। 



रोशन हो जाता हैं 
पूरा घर जब दियो से सजाता हैं। 


Diwali Quotes in Hindi





कही खुशिया तो कही उपहारों का दौर हैं ,
जगमगा उठे हैं घर आँगन ,
चारो और रौशनी सराबोर हैं। 



तुम्हारी मुस्कान के दीद ,
जैसे दिवाली संग मनाई हो ईद। 



जब मैंने सजते-सवरते देखा तुझे ,
तो तुझे दिवाली की याद आ गई। 



तेरे साथ हर एक दिन दिवाली हैं 
तेरे बिन हर दिवाली आम सी। 



फुर्सत ए गमो से नहीं मिलते ,
जो आज मिलते हैं। 
ग़ालिब दिल नहीं जलते हैं आज ,
दिये जलते हैं। 

Comedy Shayari :- Click here 





वो जो रख गए थे इश्क़ का दिया ,
जलता रहा उम्रभर ,
बुझ ही जाता कमबख्त 
तो शायद लौट आते वो। 



तुम दिये जलाओ दिवाली मनाओ 
मैं अरमान जलाती हूँ 
अमावस्य मनाती हु। 



आँखों में जलाय रखना ये खवाइश के दिए ,
ज़िंदगी हर दिन दिवाली जैसी नज़र आएगी | 


Happy Diwali Wishes Quotes







मेरे चेहरे को नूर और ख्वाहिशो साज देती है 
ये दीपावली हैं शाहिब ,
यह सबको जीने का अंदाज देती हैं। 



मेरे यार की कम्बख्त फितरत ही निराली हैं ,
दिल मेरा जले तो उसकी दिवाली हैं। 



गुजर गई ये दिवाली भी ,
कुछ जख्म को कुरेद कर ,
जश्न-ए-शाम में शोर,
मेरे रूह में ख़ामोशी देकर। 



वो हर रोज हल चलाता हैं,
की किसी आँगन में हरियाली हो जाये। 
वो हर रोज दिये बनाता हैं 
की किसी घर में खुशहाली हो जाये। 
उजालो से काफी दूर हैं घर उसका 
उस गरीब का घर रोशन हो तो दिवाली हो जाये। 

Gulzar Poems :- Click Here 





कही दिये की रौशनी कही 
अपनों की चिट्ठी से होती हैं। 
ये हिन्दुस्तान हैं शाहब यहाँ 
दिवाली भी मुबारक मिटटी से होती हैं। 



आज रौनक हैं जिसके दियो से तेरे घर और शहर में ,
कैसी मनेगी दिवाली मेरी वो घुला जा रहा होगा 
अभी इसी फ़िक्र में ,



बनाकर दीप मिटटी से,
जरा सी आस पाली हैं। 
मेरी मेहनत खरीदी तो 
मेरे घर भी दिवाली हैं। 

Diwali Quotes in Hindi






दीप जवलित  हो ह्रदय में प्रीत का,
दया अनुराग सर्दाव संगीत का ,
क्षीण न हो वसुधा का जीवन,
आगमन हो एक नई रीति का। 



बिन तेरे दिवाली भी तो क्या दिवाली,
तन्हाईया सजी हैं चारो और,
और आँखे नहीं होती आंसुओ से खाली। 



थोड़ी खट्टी ,थोड़ी मीठी भी होती हैं,
ये मेरा देश हैं यार्रों ,
यहाँ दिवाली भी मुबारक होती हैं। 



कही खुशिया तो कही उपहारों दौर हैं,
जगमगा उठे हैं घर आँगन,
चारो और रौशनी सराबोर हैं। 

Love shayari : Click Here 

खरीद लेना कुछ दीपक इस दिवाली 
उस माँ जिसने मिटटी से हैं घर की रोजी रोटी संभाली 
जिसके दियो से जगमगाती तुम्हारे घर की खुशहाली 
जरा वो भी मनाले अपने बच्चो के साथ दिवाली। 



जिन दियो से 
तेरा शहर रोशन हुआ हैं आज,
वो दिये 
मेरे गांव के अंधेरो में बने हैं।    





Happy Diwali Wishes Quotes in Hindi


दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश, दिवाली शायरी, दिवाली कोट्स, दिवाली स्लोगन, Happy Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp, Happy Deepavali Wishes In Hindi | Happy Deepawali 2021 | Happy Diwali Msg In Hindi Words

।।..आप सभी को दिवाली 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं..।। 

1 Comments

Please Do Not Enter Any Spam Link or Abuse Word in The Comment Box.

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link or Abuse Word in The Comment Box.

Previous Post Next Post