Comedy Quotes in Hindi | Comedy Shayari | Comedy Caption
Comedy Quotes in Hindi
उछलने -कूदने से क्या होगा ,इश्क़ करिये दिल जवां होगा।
इश्क़ में हमें धोखा मिला हैंनईवाली देखने का मौका मिला हैं।
तेरे इंतज़ार में पूरी ज़िंदगी गुजार देंगेतू नहीं पटी तो क्या हुआहम तेरी फ्रेंड को पटा लेंगे।
वो चिड़िया ही क्याजो घोसला न बना दे,और वो प्यार ही क्याजो तोतला न बना दे :DD
Comedy Caption
वो कहते हैं केप्यार करनेवाले कभी डरते नहींऔर जब पापा को सामने देखेभागने के लिए कोई गली नहीं छोड़ते।
कोरोना + ve की भीएक लम्बी प्रोसेस होती हैंपता नहीं कैसे कोविड सेण्टर से पहलेसोशल मीडिया पे रिपोर्ट +ve आती हैं
उसके सिर्फ सेहमारे दिल को मिली राहत थीमगर अफ़सोसउसे किसी और की चाहत थी।
हाथ में कप, कप में चाय थीसाथ में बारिश थीउसकी याद में भीगकर मुझे ठड़ी मत बना लोयही चाय की हमे गुजारिस थी
Comedy Caption
आखिर उसने मेरादिल तोड दियाहम थोड़ी रोनेवाले थेकिसी और के साथ जोड़ दिया
सभी को सफाई देने कीक्यों इतनी हड़बड़ी हैइंसान है यारसेनिटाइज़र थोड़ी है ....?
Comedy Shayari
वो कहते है केप्यार करनेवाले कभी डरते नहींऔर जब पापा को सामने देखेभागने के लिए कोई छोड़ते नहीं
थोड़ीसी धूपं में हम खड़े थेअपने प्यार का जिक्र करते हुए |और वो परेशान हो रही थीसारा मेकअप बिगड़ने की फ़िक्र करते हुए
मोब्बत के मासूम गाल परबेवफाई का तमाचा लगा दियाजिस बच्चे के वालिद बनने की चाहत थीउसीका चाचा बना दिया
उन आँखों में कुछ ऐसा नशा था की हम कभी हिले नहींआँखें तो हर रोज मिलती थी मगर दिल कभी मिले नहीं।
हमारी शायरी के शहर में उसने अपना मकान बना लियाक्यों पता नहीं मोहब्बत के फूल कभी नहीं खिले /
पलकों को आश्को से नहला दिया कई बार मगरआशिको ने अपने टूटे दिल कभी सिले नहीं।
अर्ज़ किया हैं ,तेरी साँसों को मेरे दिल में पनाह मिल जाएअगर तू ना मिले तो ये दिल किसी किसी और केइश्क़ में फनाह हो जाये /
इस दुनिया में लाखो लोग रहते हैंकोई हसता हैं तो कोई रोता हैंपर सबसे सुखी व्ही होता हैं जोशाम को दो पेग मार सोता हैं।
Comedy Quotes in Hindi
उधर आप मजबूर बैठे हैंइधर हम खामोश बैठे हैंबात हो तो कैसे होजब दोनों तरफ तो कंजूश बैठे हैं।
कोई लड़का हमें ठुकरा देकोई गम नहीं अरे उसकीअम्मी की किस्मत फूटी जिसकीबहु हम नहीं।
जैम सिंगल लोगो की वजह सेइंस्टाग्राम चल रहा हैंवरना जिनकी सेटिंग हेवो तो मैसेंजर पर बिजी हैं।
ज़िंदगी की दौड़ में न जाने कितनी चीजे पीछे छूट गईबस एक पेट ही हैं आगे निकल गई
Comedy Quotes in Hindi
रिस्तो में दूरिया पहले ही आ चुकी थीकोरोना ने आकर इलज़ाम अपने ऊपर ले लिया।
जान ही लेनी मांग लेती पगलीबिना मेकअप के आने की क्या जरूरत थी।
कभी कभी तो दिल करता हैं कीसबको छोड़ दूलेकिन फिर याद आता हैं कीकल किसने देखा हैं वो इंसान साथ रहा या ना रहा तो।
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link or Abuse Word in The Comment Box.