यहाँ पर आप महादेव पर शायरी और कोट्स देखेंगे जो बेस्ट ऑफ़ द बेस्ट हैं ,सो पूरा
पढ़े अच्छे लगे उसे शेयर जरूर करे अपने फ्रेंड ग्रुप में और सोशल मीडिया पर
भी।।।हर हर महादेव।।
बजते हैं डमरू
भस्म से होता हैं शृंगार
इतने अद्भुत ढंग से
सजते हैं महादेव मेरे।
काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक
शक्ति अनेक शिवशक्ति एक नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक।
Mahakal ki Shayari
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं।
थामा हुआ हैं हाथ मेरा आपने
मुझको मालूम हैं,मेरे हर पल लम्हे में मेरे भोलेनाथ ,प्यार तुम्हारा हैं।।
है मेरे भोलेनाथ ,,सुख देना तो इतना देना की मन में "अहंकार " न आये
और दुःख देना तो बस इतना देना की "आस्था " न चली जाये।
Mahadev Shayari
कोई कहे शिव शंभु और शंकर कोई कहे कैलाशपति ,
कोई कहे भूतनाथ मैं तो कहु सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
Mahadev status in hindi
खौफ फैला देना मेरे नाम का,कोई पूछे तो कह देना
भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
Mahadev Shayari in Hindi 2024
मेरे महादेव मुझे मरने का कोई तरीका बता दे
नहीं तो मेरे दिल से उसकी एक एक याद मिटा दे।
तुझे पाने का मैं सोमवार क्या ?प्रतिदिन की उपवास रखु !!सब भूल जाऊ सब त्याग करू
तेरे नाम जपु , तुझे याद करू।
Mahakal Status in Hindi 2024
आसान नहीं हैं नीलकंठ हो जाना
विष को गले में रखकर चेहरे पर
भोलापन लाना पड़ता हैं।
Mahadev Status in Hindi
आँख बंद करके मैं इजहार करता हु
ए महाकाल
मैं आपसे हद से ज्यादा
प्यार करता हु।
Mahadev ki Shayari
किसी से रखा नहीं अब मैंने वास्ता
शिव ही मेरी मंजिल , अब शिव ही मेरा रास्ता।
जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो,रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना।
महादेव शायरी हिंदी Attitude
महादेव कहते हैं
पल में अमीर हैं पल में फ़कीर हैं
अच्छे करम कर ले नादान हैं।
यह तो बस तकदीर हैं
ना शिकवा तकदीर से
ना शिकायत अच्छी
महादेव हाल में रखे
वही ज़िंदगी अच्छी।
Mahakal ki Shayari
गुनाह करके कहा छिपाओगे
ये जमीन और आसमान
सब उसका ही हैं।
मुझे कुर्बानी पसंद हैं
पर किसी की मेहरबानी नहीं
!!हर हर महादेव !!
Mahakal Shayari in Hindi
ना बादशाह बनना हैं
न मशहूर होना हैं
मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क़ में
चूर चूर होना हैं।
या रब.....!!
उन्हें भी खुश रखना
जो हमे खुश नहीं देख सकते !!
Mahakal Shayari
मुझे नहीं लगता किसी
और के लायक हु में
ये प्यार ये ज़िंदगी सब
शिव के लिए हैं।
शीशा कमजोर बहुत होता हैं
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं हैं।
महादेव शायरी हिंदी
महाकाल कहते हैं
कभी किसी के चेहरे को नहीं बल्कि
उसके दिल
क्युकी अगर सफेद रंग में वफ़ा होती
तो नमक हर जख्मो की दवा होती।
Mahadev Attitude Status in hindi
भोलेनाथ तेरी शरण में ही तो बसता हूँ ,
तुझे ही देखकर तो हसता हूँ।
इस दुनिया के जो बंधनो में हैं
वो जीव
जो हर बंधन से मुक्त हैं
वो मेरे शिव हैं।
Mahakal Shayari
कुछ यु उतर गए हो मेरी रग रग में तुम
की खुद से पहले अहसास तुम्हारा होता हैं।
मंदिर बंद हैं पर
दिल का शिवाला खुला हैं
जिसने भोलेनाथ से लगाई प्रीत
वो अपने हर गमो को भुला हैं।
सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए ,बाकि किसी की जरूरत नहीं मुझे हे महादेव।
Shiv Shayari in Hindi
जब दिल को लगती हैं न
तभी दिल महादेव से लगता हैं।
वक्त बुरा हैं भी गुजर जायेगा ये वक्त
पर साथ तेरा हैं ये विश्वास हैं मेरा
Bholenath Shayari
भोलेनाथ
तुझसे ही सारी आस हैं
एक तू ही मेरा विश्वास हैं
कोई हो या ना हो
तू साथ हैं तो सबकुछ मेरे पास हैं।
भोले के भक्त हैं हम
किसी के गुलाम नहीं
हर किसी के समझ में आ जाये
आम नहीं हम।
कुछ ज्यादा नहीं जानती तेरी भक्ति के बारे में
बस तेरे दर पर पहुंच कर मेरा सफर खत्म हो जाता हैं।
काल का भी उस पर क्या आघात हैं ,जिस बन्दे पर महाकाल का हाथ हैं।
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्वार हुआ
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो ,ध्यान चरणों में इनके धरो।
!! हर हर महादेव !!
भोलेनाथ , तुम्हारे रूप में
बसते हैं चारो धाम
तुम ही हो उज्जैन की सुबह
तुम ही हो काशी की शाम।
Mahadev status
आज मैंने महादेव से पूछ ही लिया क्यों रहते हो
हमेशा मेरे साथ महादेव हसते हुए बोले मेरे सिवा और हैं
ही कौन तेरे साथ।
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल
ज़िंदगी की शाम हो गयी
और जिस दिन तेरा दर देखा
ज़िंदगी नाम हो गयी।।
Mahakal Shayari in Hindi
शिव की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।
सुनो भोलेबाबा कैसा भी आ जाये में और
मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा आपके लिए।
मन का निराध न कर
बस महादेव पर विश्वास कर
हर पल साथ हैं मेरे वो डमरू वाला
इस बात का अहसास कर।
महाकाल कहते हैं
ऐ बन्दे तू एक कदम भी
मेरी तरफ बढ़ा देता
तो मैं मंजिलो को
मेरी देहलीज से मिला देता।
Mahakal Ki Shayari
छुपी हुई मुस्कान अब
मेरे सामने कैसे आएगी
सामने तो अब आएगी जब
मेरी रूह महाकाल से मिल जाएगी
हम तकदीर पर नही
महादेव पर भरोसा करते हैं।
क्या मांगू में तुझसे भोले
तुमने जो दिया हैं
वो भी तो बहोत सो को हासिल नहीं।
जो दुःख में भी जीने को राजी हैं
उससे सुख कौन छीन सकता हैं भला।
जैसे हैं खुश हैं अपने हाल पर हैं
अब भरोसा सिर्फ महाकाल पर हैं।
Mahakal Shayari
जिंदगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले महाकाल की भक्ति , जीवन सफल हो जायेगा।
सारे मोह माया त्याग कर भोलेनाथ में रहिये लीन
धन सम्पदा और वैभव तीनो महाकाल के अधीन।
Mahakal Status in Hindi
महाकाल तेरे सीतल को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा
तुम चाहे हमे जो भी समझो हमने तो
तुम्हे अपनी ज़िंदगी समझा। .
महादेव तुम्हारे प्यार में जोगन हो जाऊ
तुम्हारे दर आऊ और तुम्हारी ही जाऊ।
खुद को महाकाल से जोड़ दो
बाकि सब
मेरे भोले पर छोड़ दो।
जिसे महाकाल से प्यार नहीं
ऐसा अपना कोई यार नहीं
अगर चाहते हो की भोलेनाथ मिले
तो बस वही करो जिससे दुआ मिले।
Mahakal Ki Shayari
मेरा एक ख्वाब पूरा हो जाये , ये ज़िंदगी तेरे नाम हो जाये
तेरी पूजा करूंगा इतनी की , शिवभक्त मेरा नाम हो जाये।
Mahakal Shayari
रग रग में बसा , बस महादेव का नाम हैं ,एक वही तो हैं , जो मेरे पंखो की उड़ान हैं।
जो अपनी कश्ती महादेव के सहारे छोड़ देते हैं
तो खुद तूफान भी
उन कश्ती को किनारे छोड़ दिया करते हैं।
Bholenath Shayari
आज परेशान हु तो
कल सुकून भी मिलेगा
महाकाल मेरे भी हैंआखिर कब तक रुलाएगा।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं
उस महाकाल का पुजारी हूँ।
Mahakal Attitude Status in Hindi
वो कोई और नहीं मेरे महादेव ही हैं
जो मेरे खामोश होने पर भी दिल
की आवाज सुन लेते हैं।
हर कस्ट को तू ही हरने वाला हैं
तेरे इस संसार का तू ही रखवाला हैं।
फना इतना हो जाऊ तुझे पाने के लिए महादेव ,की मुझे देखने वालो को भी
तुझसे मोहब्बत हो जाये।
चल रहा हूँ धुप में तो महाकाल तेरी चाय हैं
शरण हैं तेरी सच्ची बाकि सब मोह माया हैं।
Mahakal Shayari
महादेव, आज पता चला ज़माना क्यों जलता हैं हमसे
क्युकी दोस्ती गहरी हैं आपसे
मैं बुद्धि और ज्ञान कि प्रतीक हूँ
मैं महाकाल की चैली ही ठीक हूँ।
कुत्तो की बड़ी तादाद से शेर डरा नहीं करते,महाकाल के दीवाने
किसी के बाप से डरा नहीं करते।
Related Post
i have blogs about America I think will make you fall over lauhing, lmao...
ReplyDeleteअंदाज हमारे कुछ निराले हैं.
ReplyDeleteक्योंकि हम महाकाल वाले हैं.!
Amelia
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link or Abuse Word in The Comment Box.